Skip to main content

Posts

मुंबई शहर में तूफान | 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से मुंबई में तूफान | महाराष्ट्र में जोरदार तूफान | मुंबई में जोरदार बारिश

मुंबई में तेज बारिश और तूफान के चलते कई इलाकों में अंधेरा छाया| मुंबई एयरपोर्ट पर ऑपरेशन फिलहाल बंद मुंबई में सोमवार 13 में को दोपहर 3:00 से अचानक मौसम ने करवट ली धूल भरी आंधी के बाद बारिश भी शुरू हो  गई तेज हवा और आंधी से दिन में ही रात सा नजर आने लगा अंधेरा इतना छा गया कि फिलहाल कुछ देख नहीं पा रहे हैं इससे मुंबई एयरपोर्ट पर आवाजाही बंद हो गई है  और ऑपरेशन बंद कर दिया गया है कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को प्रभावित किया गया है और कई राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय विमान को डाइवर्ट भी किया जा रहा है  जबकि कुछ समय में भी बदलाव किया जाएगा मुंबई के बांद्रा कुर्ला धारावी इलाकों में 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली मौसम विभाग ने बताया कि अगले 4 से 3 घंटे के दौरान ऐसा ही मौसम रह सकता है मौसम विभाग में अगले 5 घंटे के लिए मुंबई में चेतावनी जारी की है  कि कई जगह तेज हवा और बारिश के साथ-साथ बिजली गिरने का भी डर है  इ स तस्वीर में मुंबई का हाल मुंबई ही नहीं बल्कि पूरे देश में अभी मौसम का यही हाल है मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश हो छत्तीसगढ़ में 5 दिन तक बारिश का अलर्ट जारी किया है इन राज
Recent posts

ड्राई आइस खाना कितना सेफ | ड्राई आइस ले रही है लोगों की जान | छत्तीसगढ़ में ड्राई आइस खाने से एक बच्चे की मौत

 हाल ही में ड्राई आइस से हुई मौत का एक नया मामला छत्तीसगढ़ से आया | THEBULLETINTIME हाल ही में छत्तीसगढ़ से आया शादी समारोह में बच्चों की मौत का मामला बड़ा ही सनसनी है 3 साल के बच्चे की मौत हो गई है बताया जा रहा है  कि खुले में फेंकने की वजह से कई बच्चों ने ऐसे निगल लिया जिससे उनकी भी तबियत बिगड़ गई मामला लालबाग थाना क्षेत्र का है जानकारी के मुताबिक रविवार रात टोला गांव में संतोष साहू के परिवार में शादी समारोह था  पड़ोस में रहने वाली महिला अपने 3 साल के बेटे खुशाश साहू को लेकर पहुंची थी वह छोटे को छोड़कर दूसरे काम में व्यस्त हो गई इस दौरान खुशाश स्टेज के पास ही खेल रहा था यह लापरवाही स्टेज डेकोरेशन करने वालों की है  जिन्होंने ड्राई आइस का इस्तेमाल कर कर उसे नीचे फर्श पर फेंक दिया जिसकी वजह से बच्चों ने उसे बर्फ समझ कर निगल लिया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई बच्चों की मौत से घर में सन्नाटा सा छगाय वर्ग समझकर खा गया ड्राई आइस स्टेज के पास ही ड्राई आइस को फेंका गया था वहां खेल रहे हैं बच्चों की नजर ड्राई आइस पर पड़ी तो उन्होंने बर्फ समझ कर खा लिया कुछ देर बाद खुशांत सहित अन्य बच्चों की तबी

भागलपुर में बड़ा हादसा | 6 बारातियों की मौत तीन गंभीर रूप से घायल | scorpio accidend | mahindra scorpio accident

 भागलपुर में टायर फटने से स्कॉर्पियो गाड़ी पर पलट गया गिट्टी से भरा ट्राला | गिट्टी में दबने से 6 बारातियों की मौत  भागलपुर में सड़क हादसे में 6 बारातियों की मौत हो गई 3 गंभीर रूप से घायल है NH-80 पर सोमवार रात 11:00 बजे घोघा के अमापुर गांव में गिट्टी लदा हाइबा बारातियों की गाड़ी पर पलट गया  गिट्टी के नीचे दबने से 6 लोगों की मौत हो गई घायलों को देर रात मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर 6 लोगों की मौत हो गई 3 गंभीर रूप से घायल है  मरने वालों में दूल्हे का भाई भतीजा और दोस्त भी शामिल है मृतको में दो बच्चे भी शामिल है इसमें एक कि उम्र 10 साल बताई जा रही है  हादसा कहलगांव से करीब 7 किलोमीटर दूर हुआ बारात मुंगेर के खड़गपुर थाना क्षेत्र के घापड़ी मोड़ गोबडा पंचायत के गोरिया टोला से पीरपैती के श्रमतपुर गांव जा रही थी  हादसे के बाद साथ चल रही दो गाड़ियों में सवार बाराती लोगों को बचाने की बजाय वहां से भाग गए सड़क निर्माण के कारण एक तरफ सड़क तीन फीट ऊंची हो गई  तो दूसरी तरफ नीचे की ओर झुकी हुई है ओवरलोड होने से हाईवे का बैलेंस बिगडा और टायर फट गया इसके बाद ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया  औ

सामंथा ने कई बड़ी काम करने से मना किया | samantha ruth prabhu luxury life | samantha ruth prabhu charge per movie | samantha new movie | samantha new song |

 सामंथा ने कई बड़ी फिल्में ठुकराने के बाद किया था आइटम सॉन्ग में डांस | आज सामंथा 37 साल की हो चुकी है  उनके बारे में जानते हैं कुछ दिलचस्प बातें साउथ एक्ट्रेस सामंथा रूद्र  का आज 37 व जन्मदिन है सामंथा  की पर्सनल  लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक काफी उतार-चढ़ाव रहा है सामंथा प्रभु को बचपन से मॉडलिंग का कोई शौक नहीं था उन्होंने अपने घर की स्थिति को देखते हुए मॉडलिंग की ओर रुक किया समांथा प्रभु ने कई फिल्मों में ऑडिशन दिया लेकिन उन्हें हिंदी बेल्ट में उन्हे वेब सीरीज ,द फैमिली मैंन, से पहचान मिली थी उसके बाद पिछले साल आई फिल्म पुष्पा के गाने मैं उन्होंने डांस किया था जिससे उन्होंने जबरदस्त पापुलैरिटी हासिल कर ली है साउथ की हाईएस्ट पैड एक्टरों में से लगभग गिनी चुनी एक्टर मानी जाती है सामंथा की आज कुल नेटवर्क 100 करोड़ के पार है मौजूदा समय में उनके पास करन जोहर प्रोडक्शन में बनी वेब सीरीज ,द सेटल हनी बनी, जैसे बड़े प्रोजेक्ट हैं इसके जरिए सामान्य बॉलीवुड में  भी कदम रखने की कोशिश कर चुहै परिवार वालों के पास नहीं थे पढ़ने के पैसे उनके पिता जोसेफ प्रभु तेलुगू तो मां निनेट मलयाली है सामंथा  क

आनंद राधिका का दूसरा प्री- बेडिंग कब | आनंद राधिका की शादी मुंबई में होगी

  28 से 30 मई को अनंत राधिका का दूसरा प्री वेडिंग सेलिब्रेशन होगा | साउथ फ्रांस में क्रूज शिप पर होगा फंक्शन राधिका मरचेंट और मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी का दूसरा प्री वेडिंग सेलिब्रेशन 28 से 30 में के बीच होगा  अंबानी परिवार 28 से 30 में के बीच साउथ फ्रांस में समुद्र के बीच क्रूज शिप पर दूसरा प्री वेडिंग फंक्शन प्लान करने का सोच रहे हैं तीनों खान शाहरुख खान सलमान खान और आमिर खान को इनवाइट किया गया है सेकंड प्री वेडिंग सेलिब्रेशन में अंबानी फैमिली से जुड़े क्लोज लोग ही पहुंचेंगे इसमें सलमान खान शाहरुख खान आमिर खान के पहुंचने की संभावना है  इसके अलावा रणबीर कपूर भी पत्नी आलिया के साथ पहुंच सकते हैं रणवीर मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश के बहुत अच्छे दोस्त हैं बच्चन फैमिली के भी पहुंचने के पूरे चांस हैं https://beta.publishers.adsterra.com/referral/d9ftA15emZ ऊपर  दीक रही तस्वीर यही वह जगह है जहां पर आनंद और राधिका की दूसरी प्री वेडिंग होगी  यह जगह अपने आकर्षण तट सुंदर नीले समुद्र खूबसूरत शेरों के लिए जाना जाता है यहां मुख्य रूप से क्रूज शिप टूरिज्म काफी ज्यादा प्रसिद्ध है  लोग दूर-द

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषण आग । उत्तराखंड के सीएम ने बैठक बुलाई

उत्तराखंड के जंगलों में आग बुझाने में जुटा मी 70 हेलीकॉप्टर हाई कोर्ट कॉलोनी के करीब तक पहुंची आज सीएम ने बुलाई बैठक   TBT उत्तराखंड में नैनीताल के जंगलों में लगी आग बेकाबू हो गई है  चार दिन से लगी आग की लपटे नैनीताल में हाई कोर्ट कॉलोनी से कुछ दूर तक पहुंच गई है इसके बाद वन विभाग के कर्मचारी फायर ब्रिगेड और पुलिस के साथ-साथ सेवा के जवान भी आप पर काबू का पानी की कोशिश में जुड़ गए हैं एयरफोर्स ने भी अपना सहयोग दिखाते हुए MI17 हेलीकॉप्टर से भी पानी की बौछार करवाई जा रही है  लेकिन गर्मी की वजह से आज लगातार बढ़ती जा रही है शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी पहुंच गए उन्होंने अफसर की एक इमरजेंसी बैठक बुलाई इसमें आग बुझाने के तरीकों पर मंथन किया जाएगा प्रशासन के मुताबिक शुक्रवार को उत्तराखंड में 31 बड़ी आग लगने की घटनाएं आई है इनमें सबसे बड़ा मामला नैनीताल में भीमताल के नजदीक पहाड़ों का रहा जंगल में जहां आग लगी  TBT  वहां एक से कुछ दूर आर्मी का क्षेत्र भी है इसलिए आर्मी भी आग बुझाने में झूठी है हालांकि आप अभी कॉलोनी से दूर है ऐसे में कॉलोनी तक नहीं खाली कराई गई लेकिन लोगों को अलर्ट