भागलपुर में बड़ा हादसा | 6 बारातियों की मौत तीन गंभीर रूप से घायल | scorpio accidend | mahindra scorpio accident

 भागलपुर में टायर फटने से स्कॉर्पियो गाड़ी पर पलट गया गिट्टी से भरा ट्राला | गिट्टी में दबने से 6 बारातियों की मौत 


भागलपुर में सड़क हादसे में 6 बारातियों की मौत हो गई 3 गंभीर रूप से घायल है NH-80 पर सोमवार रात 11:00 बजे घोघा के अमापुर गांव में गिट्टी लदा हाइबा बारातियों की गाड़ी पर पलट गया 

गिट्टी के नीचे दबने से 6 लोगों की मौत हो गई घायलों को देर रात मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर 6 लोगों की मौत हो गई 3 गंभीर रूप से घायल है 


मरने वालों में दूल्हे का भाई भतीजा और दोस्त भी शामिल है मृतको में दो बच्चे भी शामिल है इसमें एक कि उम्र 10 साल बताई जा रही है

 हादसा कहलगांव से करीब 7 किलोमीटर दूर हुआ बारात मुंगेर के खड़गपुर थाना क्षेत्र के घापड़ी मोड़ गोबडा पंचायत के गोरिया टोला से पीरपैती के श्रमतपुर गांव जा रही थी 

हादसे के बाद साथ चल रही दो गाड़ियों में सवार बाराती लोगों को बचाने की बजाय वहां से भाग गए सड़क निर्माण के कारण एक तरफ सड़क तीन फीट ऊंची हो गई

 तो दूसरी तरफ नीचे की ओर झुकी हुई है ओवरलोड होने से हाईवे का बैलेंस बिगडा और टायर फट गया इसके बाद ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया

 और ट्रक स्कॉर्पियो पर पलट गया दवे लोगों को निकालने के लिए ढाई घंटे रेस्क्यू चला

देखिए हादसे की कुछ तस्वीरें...... 


देखिए स्कॉर्पियो गाड़ी का क्या हाल हो गया


स्कॉर्पियो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई....

 


वारदात के समय पुलिस

60 साल के कैलाश दास बताया पूरा मामला........

हादसे में घायल 60 साल के कैलाश दास सहित उन लोगों को सोमवार रात लगभग 1:30 बजे मायागंज अस्पताल लाया गया सब की स्थिति गंभीर बताई जा रही है

 घायल कैलाश ने बताया कि लगभग 1 घंटे तक वे लोगों को मालवा में दबे रहने से निकलने की कोशिश में लगे थे कुछ देर के बाद एहसास हुआ

 कि कोई हमें निकले अंदर दम घुट रहा था साथी बाराती की क्या स्थिति थी कौन जिंदा रहा और कौन नहीं है अभी पता नहीं चल पा रहा था कुछ देर बाद गाड़ी के अंदर सभी शांत हो गए थे

 अंदर दम घुट रहा था 1 घंटे बाद कुछ हलचल होने लगी लेकिन गाड़ी में हिला भी नहीं जा रहा था जब बाहर निकाला तो स्थिति की कैलाश ने बताया की बारात खागड़पुर के गांव से पीरपेती जा रही थी



देखिए कैसे शादी की खुशियां माता में बदल गई


पास के गांव वालों ने क्या बताया.............


ग्रामीणों ने बताया कि तीन स्कॉर्पियो से बारात खेल गांव की ओर जा रही थी उसी समय खेल गांव की ओर से गिट्टी लगा ओवरलोड ट्रक आ रहा था और आगे और पीछे जा रही बारात की 2 गाड़ी बज गई लेकिन बीच की गाड़ी पर ट्रक पलट गया इससे स्कॉर्पियो में बैठे सभी लोग दब गए गाड़ी में ड्राइवर समेत 11 लोग सवार थे दो गाड़ियों में सवार बाराती मौके से भाग निकले


हादसे के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल


लोगों को बाहर निकालने के लिए जेसीबी की मदद ली गई

घटना की जानकारी मिलते ही अमरपुर निवासी प्रमुख प्रतिनिधि बृजेश मंडल और पूर्व की प्रतिनिधि रामकुमार मंडल ग्रामीण की मदद से गाड़ी में पैसे लोगों को निकालने में जुड़ गए घटना की जानकारी गोगा पुलिस को दी गई जेसीबी की मदद से गिट्टी को हटाया गया इसके बाद घायलों को निकाला गया लेकिन 6 लोगों की मौत हो चुकी थी दूल्हा मोहित के दोस्त ने बताया कि हम लोग घर से शाम कारी 5:00 बजे बारात जाने के लिए गांव से निकले थे हमने गाड़ी के अंदर पैसे गांव के ही राजमिस्त्री के चेहरे को देखकर पहचान उसका आधा शरीर गाड़ी में फंसा था लोग बचाने में लगे थे

जिन 6 लोगों की मौत हुई उनके नाम

सचित कुमार (पड़ोसी)

अभिषेक कुमार

परिमल दास (दूल्हे का भतीजा)

छोटू मॉडल (स्कार्पियो चालक)

अमित दास (दूल्हे का ममेरा भाई)

पंकज कुमार (दूल्हे का दोस्त)

आप सब लोगों ने देखा कि कैसे एक खुशी का माहौल मातम में बदल गया इसलिए हमें भी सावधानी बरतनी चाहिए स्कॉर्पियो में लगभग 12 लोग सबर थे जो की 12 लोगों के लिए पर्याप्त जगह नहीं थी फिर भी 12 लोगों को बिताया गया यह एक लापरवाही मानी जाती है 


THEBULLETINTIME.SITE......................................



thank you............................

Post a Comment

Previous Post Next Post