29 मई से शुरू होगी अनंत राधिका की सेकेड प्री वेडिंग सेरेमनी, क्रूज पर करेंगे पार्टी

 राधिका और अनंत की सेकेड प्री वेडिंग सेरेमनी 29 मई से शुरू होगी मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट की सेकेड प्री वेडिंग 

मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट की सेकेड प्री वेडिंग सेरेमनी 29 में से शुरू होगी 4 दिनों के इस इवेंट का शेड्यूल भी 

सामने आ चुका है शेड्यूल स्पीकर है कि सबसे पहले इवेंट में वेलकम डिनर और लंच होगा दूसरे दिन सभी रोम सिटी का टूर करेंगे साथ ही क्रूज पर डिनर और टोगा पार्टी होगी| चौथे दिन यानी आखिरी दिन इटली के पो..का टूर करेंगे



यह इटली का वह शहर है जहां पर राधिका और अनंत अंबानी की सेकेड फ्...वेडिंग होगी इस शहर की खूबसूरती काफी अलग-अलग है 2700 साल पूर्ण होने के कारण यहां पर आज भी कई रीति रिवाज को फॉलो किया जाता है यही कारण है कि यह शहर अपनी खूबसूरती से लोगों को यहां आने पर लुभाता है यह जगह अपने खूबसूरत बंदरगाहों के लिए दुनिया भर में मशहूर है खूबसूरत वादियों से गिरे यह जगह कई सिलेक्ट की पसंदीदा जगह बनती जा रही है


कौन है आकर मुकेश अंबानी की होने वाली बहू राधिका ? 

राधिका बिजनेसमैन वीरेन की बेटी है वीरेन एडीएफ फूड्स लिमिटेड के नॉन एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं इसके अलावा वह और कर हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के सीईओ और वाइस चेयरमैन भी है राधिका ने अपनी स्कूली शिक्षा के ट्रायल और जॉन कॉनन स्कूल से की है और ग्रेजुएशन इन्होंने राजनीति और अर्थशास्त्र में न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से किया है

Post a Comment

Previous Post Next Post