चंदू’ ने कार्तिक को 10 साल पीछे धकेला,

‘चंदू’ ने कार्तिक को 10 साल पीछे धकेला, पहले वीकएंड तक सिर्फ इतनी कमाई 3 Days BO Collection: ‘चंदू’ ने कार्तिक को 10 साल पीछे धकेला, पहले वीकएंड तक सिर्फ इतनी कमाई10 साल पीछे धकेला, पहले वीकएंड तक सिर्फ इतनी ttu

अभिनेता कार्तिक आर्यन ने ऐसा शायद सपने में भी नहीं सोचा होगा लेकिन उनकी 120 करोड़ रुपये में बनी फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ का हाल बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा नहीं है। फिल्म ने शुक्रवार को बेहद खराब ओपनिंग के बाद शनिवार और इतवार को अपने कलेक्शन को हालांकि बेहतर किया है। लेकिन, ये बढ़ोत्तरी इतनी नहीं है कि ये इस फिल्म को कार्तिक की पहले वीकएंड पर सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली उनकी बेस्ट फाइव फिल्मों में ले आए। हालत ये है कि फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ का पहले वीकएंड का कलेक्शन एक दशक पहले आई उनकी ही फिल्म ‘प्यार का पंचनामा 2’ के पहले वीकएंड कलेक्शन से भी कम दिख रहा है।  

14 जून 2024 को रिलीज हुई फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ के लिए कार्तिक आर्यन बीते डेढ़ साल से लगातार मेहनत करते रहे हैं। इस फिल्म के अलावा इस समय उनके पास सिर्फ एक फिल्म और है, ‘भूल भुलैया 3’। फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ के निर्देशक कबीर खान है जिनकी पिछली फिल्म ‘83’ के बाद से इसके हीरो रणवीर सिंह अब तक फिल्म जगत में संघर्ष कर रहे हैं। रणवीर की फिल्मों की चर्चाएं खूब हो रही हैं, लेकिन उनकी कोई सोलो फिल्म अब तक शुरू नहीं हो सकी है। और, अब कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ से बनी ब्रांडिंग को कबीर की फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ ने तगड़ी चोट पहुंचाई है।


चंदू चैंपियन’ ने रिलीज के पहले दिन सिर्फ 4.75 करोड़ रुपये की कमाई घरेलू बॉक्स ऑफिस पर करके पूरे फिल्म जगत को हिला दिया। किसी भी फिल्म की बहुत बढ़िया ओपनिंग तब मानी जाती है|

 जब वह अपनी लागत का 20 फीसदी कलेक्शन कर ले। नहीं तो लागत के 10 फीसदी से लेकर 20 फीसदी तक की ओपनिंग भी संतोषजनक मानी जाती है। लेकिन, 120 करोड़ रुपये से बनी ‘चंदू चैंपियन’ की ओपनिंग इसकी लागत की सिर्फ चार फीसदी रही। फिल्म के खूब सारे ‘फेवरेबल’ रिव्यूज कार्तिक आर्यन ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर भी | 
इसकी लागत की सिर्फ चार फीसदी रही। फिल्म के खूब सारे ‘फेवरेबल’ रिव्यूज कार्तिक आर्यन ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर भी किए लेकिन साढ़े तीन से लेकर साढ़े चार स्टार तक के इन रिव्यूज का कोई फर्क कार्तिक की फिल्म की ब्रांडिंग पर पहले दिन दिखा नहीं।

 इस वर्ड ऑफ माउथ पब्लिसिटी का फर्क शनिवार और रविवार को नजर आया। फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ ने शनिवार को करीब सात करोड़ रुपये और रविवार को करीब 10 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर किया है। कार्तिक खुद भी शनिवार और इतवार को मुंबई के सिनेमाघरों में घूमते पाए गए |

 और इस दौरान फिल्म देखने पहुंचे दर्शकों ने उनके साथ अपने एहसास भी बांटे। दर्शकों का यही मानना रहा कि फिल्म में कुछ दमदार साथी कलाकारों की मौजूदगी और इसकी पटकथा में कुछ और रोमांच इसे बचा सकता था। लेकिन पहले तीन दिन में फिल्म की सिर्फ 21.75 करोड़ रुपये की कमाई ने फिल्म का भविष्य संकट मे ला दिया है 


अगर कार्तिक आर्यन की सिनेमाघरों में रिलीज अब तक की सारी फिल्मों पर नजर डालें तो उनकी सिर्फ नौ फिल्मों ने पहले वीकएंड पर 20 करोड़ रुपये या उससे ज्यादा की कमाई की है। पहले वीकएंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली उनकी फिल्में इस प्रकार हैं:
 
फिल्म        पहले वीकएंड की कमाई
भूल भुलैया 2 (2022)   55.96
सत्यप्रेम की कथा (2023)    37.35
पति पत्नी और वो (2019)35.94
लुका छुपी (2019)     32.13
सोनू के टीटू की स्वीटी (2018)26.57
लव आजकल (2020)26.00
प्यार का पंचनामा 2 (2015)22.75
चंदू चैंपियन (2024)    21.75
शहजादा (2023)20.20



Post a Comment

Previous Post Next Post