सरकारी नौकरी : बिहार में स्टेट पावर कंपनी मैं 4016 पदों पर निकली भर्ती , 10वी पास करें अप्लाई , 1 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन शुरू,।
बिहार स्टेट पावर कंपनी लिमिटेड ने कुछ महीने पहले जूनियर इंजीनियर समेत कई पदों पर भर्ती निकली थी । इसके अंतर्गत 2610 पदों को भर जाना था। इस भर्ती के लिए आवेदन की एक बार फिर शुरुआत की गई हैं पर इस बार इसमें पदों की संख्या को बढ़कर 4016 कर दिया है ।
इस भर्ती के लिए आवेदन की शुरुआत 1 अक्टूबर से ऑनलाइन कर सकते है । लेकिन जिन उम्मीदवारों ने जून - जुलाई में आवेदन किए है उने दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं है । नए उम्मीदवार 1 अक्टूबर से ऑफिशियल वेबसाइट bsphcl.co.in पर जा कर आवेदन कर सकेंगे।
जॉब की जानकारी :
1 टेक्नीशियन ग्रेड 3 : 2000 पहले,अब 2156 पद
2 क्लर्क : 150 पहले अब, 806 पद
3 जूनियर अकाउंट्स क्लर्क: पहले 300 अब, 740 पद
4 स्टोर असिस्टेंट: पहले 80 अब: 115 पद
5 असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर: पहले 40 अब, 86 पद
एजुकेशनल क्वालीफिकेशन "
उम्मीदवारों को 10वी होने के साथ इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में ITI होना
चाहिए।
एज लिमिट :
1 न्यूनतम 18 वर्ष
2 अधिकतम 37 वर्ष
3 महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष है।
4 अधिकतम आयु सीमा में राज्य के SC/ST/EBC/BC उम्मीदवारों को बिहार सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।
सैलरी :
9,200 से 58,600 रुपए प्रतिमाह।
सिलेक्शन प्रोसेस :
1 written exam
2 डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
3 मेडिकल एग्जाम
4 असिस्टेंट इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के लिए गेट स्कोर के बेसिस पर सिलेक्शन होगा ।
एग्जाम फीस :
1 जनरल, ईबीसी और बीसी : 1500 रुपए
2एससी, एसटी, दिव्याग और महिलाएं : 375 रुपए
सिलेक्शन प्रोसेस :
रिटन एग्जाम के बेसिस पर ।
Thank you for reading,...............
Post a Comment